हाथरस, नवम्बर 7 -- सासनी। सासनी-इगलास रोड स्थित चाणक्य पब्लिक स्कूल में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बच्चों को यातायात के नियमों को विस्तार से बताया गया। स्कूल में बच्चों को हेलमेट और शीट बेल्ट लगाकर चलने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सभी प्रकार की हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गया। गुरूवार को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी गई। जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा छींटाकशी, छेड़खानी, सोशल मीडिया से परेशान करना या अनजान व्यक्ति पर किसी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल 1090 व 112, 1076 सहित अन्य मोबाइल नंबरों पर फोन करके सूचना दें। पुलिस को सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। थाने पर महिला हेल्प डेस्क है, जिस पर महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हमेशा मौजूद रहती हैं। थाने पर जाकर अपनी समस्या से...