नई दिल्ली, जनवरी 5 -- चाणक्य नीति जीवन की कठोर सच्चाइयों को बहुत व्यावहारिक तरीके से सिखाते हैं। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सफलता पाने के लिए कभी-कभी मूर्ख बनना पड़ता है। अपनी चालाकी और बुद्धि को सबके सामने दिखाना नहीं, बल्कि छिपाकर रखना चाहिए। अपनी चालाकी का नाटक ऐसा करें, जैसे कि आप मूर्ख हैं। इससे शत्रु ढीले पड़ जाते हैं और आप मौका पाकर विजय प्राप्त कर लेते हैं। आज के समय में भी यह नीति बहुत प्रासंगिक है। ऑफिस, व्यापार या रिश्तों में अपनी बुद्धि खुलकर दिखाने से लोग सतर्क हो जाते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं। चाणक्य नीति सिखाती है कि चालाकी छिपाकर रखने से सफलता आसानी से मिलती है। आइए विस्तार से समझते हैं।मूर्ख बनने का अर्थ आचार्य चाणक्य कहते हैं कि बुद्धिमान व्यक्ति अपनी चालाकी सबके सामने नहीं दिखाता है। वह मूर्ख बनकर रहता है, ताकि शत्रु य...