नई दिल्ली, जनवरी 4 -- आचार्य चाणक्य अपनी नीतियों में जीवन के कड़वे लेकिन सच्चे सबक सिखाते हैं। वे कहते हैं कि कुछ लोगों से बिना शर्त अपेक्षा रखना व्यर्थ है, बल्कि इससे दुख और नुकसान ही होता है। चाणक्य नीति हमें सिखाती है कि उम्मीद सही लोगों से रखें, गलत लोगों से अपेक्षा करने से मन टूटता है, समय बर्बाद होता है और जीवन में परेशानियां बढ़ती हैं। ऐसे 5 तरह के लोगों का उल्लेख चाणक्य ने किया है, जिनसे उम्मीद रखना जीवन की सबसे बड़ी भूल है। इनसे दूरी बनाकर जीवन सुखी और सफल बन सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।बिना शर्त अपेक्षा करने वालों से मिलता है ज्यादा दुख चाणक्य नीति के अनुसार, जो लोग बिना शर्त मदद या साथ की अपेक्षा करते हैं, उनसे उम्मीद रखना व्यर्थ है। ऐसे लोग स्वयं कुछ नहीं करते, लेकिन दूसरों से हमेशा अपेक्षा रखते हैं। इनसे उम्मीद करने ...