मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एमआईटी विद्युत सेक्शन के बैरिया चाणक्यापुरी मोहल्ला में लगा 100केवीए के ट्रांसफॉर्मर को सोमवार दोपहर को चालू कर दिया गया। यह करीब दो माह से बंद था। इस पर लोड शिफ्ट नहीं किया गया था। इसकी पुष्टि एमआईटी जेई ने की है। मालूम हो कि चाणक्यापुरी मोहल्ले का ट्रांसफॉर्मर दो माह से खराब था। उस वक्त इस ट्रांसफॉर्मर के लोड को बैकुंडपुरी मोहल्ले के ट्रांसफॉर्मर पर शिफ्ट कर दिया था। फिर बिजली कंपनी ने खराब ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त कर लगा दिया। लेकिन, उसका लोड शिफ्ट नहीं किया। नतीजतन लो वोल्टेज और फ्यूज उड़ने की समस्या बन गयी थी। सोमवार को इस संबंध में चाणक्यापुरी मोहल्ला के उमेश कुमार, अजित जायसवाल, चुन्नु कुमार, दिलीप जायसवाल ने अपने 'हिन्दुस्तान अखबार के माध्यम से शिकायत की। उसके बाद जेई ने मामले को स...