गौरीगंज, नवम्बर 27 -- अमेठी। गांधी चौक से वार्ड नंबर 11 के चाणक्यपुरी मोहल्ले में प्रवेश करते ही गंदगी और दुर्गंध से आमना-सामना होता है। गली में कूड़ा-करकट फेंका जाता है जिससे पास में बनी नाली कूड़ा करकट से पट गई है। गंदा पानी बाहर नहीं निकल पाता है। इस गली से लोगों को नाक में रुमाल रखकर आना-जाना पड़ता है। चाणक्यपुरी मोहल्ले में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। नालियां मिट्टी व कूड़ा करकट से पट गई हैं। लोगों के घरों का गंदा पानी नहीं निकल पाता है। मोहल्ले वासियों ने साफ-सफाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...