नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- आज प्रदर्शनी का आखिरी दिन नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी के चाणक्यपुरी स्थित इंडिया-अफ्रीका फ्रेंडशिप रोज गार्डन में रंगों और खुशबू का अनोखा संगम देखने को मिला। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक शीतकालीन गुलाब प्रदर्शनी का उद्घाटन एनडीएमसी के चेयरमैन केशव चंद्रा ने किया। यह प्रदर्शनी द रोज सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित की गई है। आज इसकी प्रदर्शनी का अंतिम दिन है। इस विंटर रोज शो में 70 से अधिक किस्मों के गुलाबों को 22 क्लास और 175 से ज्यादा सेक्शन में सजाया गया है। देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभागियों ने करीब 1,250 प्रदर्शों के माध्यम से गुलाब की विविधता और कलात्मकता को प्रस्तुत किया है। लगभग 10 बड़े संस्थान और 200 से अधिक प्रदर्शक इस आयोजन का हिस्सा बने हैं, जिससे यह राजधा...