गाजीपुर, जुलाई 12 -- सिधागरघाट। कासिमाबाद पुलिस ने कागजीपुर निवासी चाट विक्रेता की मौत के मामले में नामजद तीन आरोपियों में से मुख्य आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा शनिवार की दोपहर में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि कागजीपुर मोड़ के पास एक सप्ताह पूर्व जोखन शाह की हत्या के आरोप में वांछित व्यक्ति अफजल शाह कागजीपुर मोड के पास है। कासिमाबाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। कासिमाबाद प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि वांछित तीन आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया। अन्य वांछितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...