नई दिल्ली, मार्च 21 -- मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास एक चाट बेचने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इसकी वजह उसकी शक्ल है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं, क्योंकि वो मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी से मिलती-जुलती थी। इस वीडियो में एक शख्स चाटवाले के सामने मोबाइल पर अडानी की तस्वीर दिखाता नजर आता है और चाटवाले से तुलना करता है। वीडियो को शेयर करने वाले ने यूजर ने लिखा, "गौतम अडानी का भाई अंधेरी स्टेशन के पास चाट बेच रहा है, और उधर गौतम अडानी अरबपति बन गए। लेकिन भाई की कोई मदद नहीं की, दुखद।" हालांकि, यह टिप्पणी मजाकिया अंदाज में थी लेकिन इसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। जैसे ही यह वीडियो एक्स पर जैसे ही वायरल हुआ, यूजर्स ने हंसी के इमोजी की बौछार कर दी। लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि, कुछ ने इस ...