मुजफ्फर नगर, अप्रैल 21 -- चाट बाजार बंद करने के निर्णय के खिलाफ अब सभासद भी अवाज उठाने लगे है। महिला सभासद सीमा जैन ने पालिका के इस निर्णय को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि चाट बाजार बंद कराने का निर्णय जनहित में नहीं है। उन्होंने इस संबंध में चेयरपर्सन को पत्र भेजकर शिकायत की है। उधर दुकानदारों का टाउन हाल रोड पर सोमवार को छठे दिन भी धरना जारी रहा है। टाउन हाल रोड पर बंद कराए गए चाट बाजार के मामले ने तूल पकड लिया है। अन्य सगठनों के साथ अब सभासद भी इस निर्णय के खिलाफ जाने के लिए तैयार हो गए है। चाट बाजार बंद होने के कारण सौ से अधिक परिवार बेरोजगार हो गए है। इस मामले में सभासद सीमा जैन ने पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को पत्र लिखकर गरीब वेंडरों की आवाज उठाते हुए चाट बाजार बंद करने के पालिका प्रशासन के निर्णय को गलत और जनहितों के विपरीत बताया...