नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- शाम को अकसर लोग अपनी चटपटा खाने की क्रेविंग को शांत करने के लिए सैर के बहाने चाट पकौड़ी के ठेले पर पहुंच जाते हैं। हो सकता है आपने भी कई बार ऐसा किया हुआ हो। लेकिन यहां बात चाट-पकौड़ी के स्वाद की नहीं बल्कि वहां नजर आने वाले लाल रंग के कपड़े की होने वाली है। जी हां, आपने अक्सर चाट-पापड़ी या शिकंजी, के ठेलों पर लाल रंग का कपड़ा लगा हुआ देखा होगा। क्या आपने कभी सोचा है ठेले वाला व्यक्ति सिर्फ लाल रंग का कपड़ा ही अपने ठेले पर क्यों लगाए रखता है। क्या इस पीछे कोई अंधविश्वास है या फिर कोई वैज्ञानिक कारण। आइए जानते हैं।ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आपको जानकर हैरानी होगी कि यह रंगीन कपड़ा सिर्फ सजावट का काम नहीं करता बल्कि इसके पीछे एक दिलचस्प वैज्ञानिक कारण है। दरअसल, चाट-पापड़ी या शिकंजी के ठेलों पर लाल कपड़ा लगाने ...