बक्सर, नवम्बर 14 -- बिक्री सुबह से लेकर देर शाम तक जमे रहे दर्जनों ठेले वाले मोबाइल पर हार जीत और मतगणना की पूरी जानकारी बक्सर, हमारे संवाददाता। मतगणना स्थल के बाहर चाट-गोलगप्पा, चना व मुंगफली बेचने वालों की मांग दिन भर रही। समर्थक सुबह से ही मतगणना स्थल पर जमे हुए थे। दिनभर मोबाइल पर हार जीत व मतगणना की पूरी जानकारी ले रहे थे। वहीं दिन भर खड़े रहने पर भूख से परेशानी बढ़ने लग जा रही थी। निपटने के लिए जल्दबाजी में खाने के लिए सामने ही चाट-गोलगप्पा, चना, मुंगफली व अंडा मिल रहा था। उसे खाकर अपनी भूख मिटा रहे थे। वहीं कुछ मुंगफली खाकर चुनाव के मतगणना का आनंद ले रहे थे। वहीं समर्थकों के समक्ष यह समस्या थी कि यदि वह अंबेडकर चौके से आगे कुछ भी खाने के लिए जायेंगे है। तब पुलिस कर्मी वापस नहीं आने देंगे। ऐसे में वहीं पर जो मिल रहा था वह खा रहे थे।...