आगरा, नवम्बर 16 -- सदर की चाट गली में शुक्रवार को हुई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। आरोपितों के खिलाफ लामबंद हैं। व्यापारी मुकदमे में नामजद अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने और गुंडा एक्ट में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को एक ही परिवार के 8-10 लोगों ने दुकान में घुसकर चाट व्यापारी से मारपीट की थी। गाली-गलौज और काउंटर तोड़ने की घटना से गली में भगदड़ मच गई थी। अचानक हुए बवाल से विदेशी पर्यटक भी सहम गए थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को जेल भेज दिया है। लेकिन, व्यापारी इसे पर्याप्त नहीं मान रहे। व्यापारियों का कहना है कि चाट गली में आरोपितों की लगातार दबंगई बढ़ती जा रही है। जिससे व्यापार पर असर पड़ रहा है। शहर की छवि भी खराब हो रही है। उन्होंने आरोपितों को गिरफ्तार कर ज...