आगरा, नवम्बर 20 -- सदर की चाट गली में शुरुआत में बनी तीन दुकानें अतिक्रमण कर नाली पर बनाई गई हैं। छावनी परिषद ने बुधवार को नाली से स्वत: अतिक्रमण हटाने और कागज आदि दिखाने को गुरुवार तक की मोहलत दी थी। समय सीमा खत्म हो गई। नालियों पर बनी दुकानें नहीं हटाई गई हैं। अब छावनी परिषद कभी भी कार्रवाई कर अतिक्रमण को ध्वस्त कर सकता है। छावनी परिषद ने मंगलवार को अभियान चलाकर चाट गली से अवैध और अनधिकृत काउंटर्स को हटवाया था। नालियों के ऊपर बने स्लैब को तोड़ा था। गली की शुरुआत की तीन दुकानें आगे बढ़ी हुई थीं। नाली टेड़ी थी। छावनी परिषद की टीम ने जब जांच कराई, तो दुकानों के नीचे वर्षों पुरानी नाली दिखने लगी। नाली को पाट दिया गया था। छावनी परिषद की टीम ने व्यापारियों के विशेष आग्रह पर दुकानदारों को गुरुवार तक स्वत: अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी थी। बुधवार ...