आगरा, नवम्बर 28 -- चाट गली में नाली पर बनी तीन दुकानों पर छावनी परिषद ने सख्त रुख अपनाते हुए नोटिस चस्पा किए। नोटिस में लिखा है कि दुकानदार एक दिसंबर तक नाली से किया गया अतिक्रमण स्वयं हटाएं। ऐसा न होने पर सरकारी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार ये दुकानें सरकारी जमीन पर बनी हैं। नाली को पाटकर अवैध निर्माण किया गया है। इससे जलभराव और गंदगी की समस्या बढ़ रही है। छावनी टीम ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर पहले भी चेतावनियां दी गई थीं। दुकानदारों ने निर्देशों को नजरअंदाज कर दिया। अधिकारियों ने गुरुवार को मौके पर स्थिति देखी। शुक्रवार को नोटिस चस्पा किए गए। टीम ने कहा कि तय समय के बाद ढिलाई नहीं होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध ढांचों से गली में सफाई और जल निकासी की समस्या बनी रहती है। लोगों को उम्मीद है कि अतिक्रमण हटने से गंद...