आगरा, नवम्बर 19 -- सदर की चाट गली की तीन दुकानें नाली के ऊपर बनी हैं। व्यापारियों की मांग पर छावनी परिषद ने स्वत: अतिक्रमण हटाने के लिए एक दिन का समय दिया है। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिसे लेकर दुकानदारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। दुकानों के आगे के हिस्से को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सदर की चाट गली को साफ सुथरा एवं सुंदर बनाने के लिए छावनी परिषद की टीम ने मंगलवार को अतिक्रमण पर कार्रवाई की थी। इस दौरान व्यापारियों और छावनी के कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए थे। मगर छावनी परिषद ने सभी को नजरअंदाज कर नालियों को पाट बने स्लैब को तोड़ दिया था। गली में लगे काउंटर को हटवा दिया था। कार्रवाई के दौरान चाट गली की शुरुआत में बांए हाथ पर तीन दुकानें नाली पर बनी हैं। शटर ...