मैनपुरी, अप्रैल 19 -- थाना क्षेत्र के ग्राम मधन में हथठेले पर चाट खा रहे दलित युवक के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और घायल को उपचार दिलाया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन वे घरों से भाग निकले हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर निवासी प्रशांत कुमार कठेरिया पुत्र जयवीर ने तहरीर देकर शिकायत की कि वह मधन बाजार में हथठेला पर चाट खा रहा था। तभी आशू पुत्र सर्वेश, शिवम पुत्र मुकेश, अमित पुत्र अतिराज, अंशुल पुत्र भवदेव निवासीगण भगवंतपुर आए और उसे ठेले से हटाने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे जातिसूचक गालियां दी गई और लात घूंसों से मारपीट की गई। शोरगुल होने पर आसपास के लोगों ने उसे बचाया। आरोपियों ने धमकी दी कि उसे जान से मार दिया जाएगा। शनिव...