गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में लोनी तिराहा के रामलीला मैदान में ठेले पर चाट खाने गए युवक के साथ चाट विक्रेता ने गाली गलौज कर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। परिजनों ने घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने उपचार के बाद घायल को छुट्टी दे दी है। पीड़ित के भाई की शिकायत पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लोनी मेन बाजार वाल्मीकि मोहल्ला निवासी शिवा 29 सितंबर की देर शाम करीब 8 बजे जीम से आते समय रामलीला ग्राउंड में ठेली पर चाट खाने के लिए गया था। उनके भाई आयुष ने बताया कि इस दौरान चाट विक्रेता से कहासुनी हो गई। जिस पर गुस्साए चाट विक्रेता और उसके साथी ने डंडे व धारदार हथियार से भाई पर ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। लोगों ने मामले की सूचना युवक क...