लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ, संवाददाता। बाजारखाला कोतवाली में चाट कार्नर संचालक ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने फर्जी कागज बना कर कार बेच कर सवा पांच लाख रुपये लिए थे। मोतीझील कॉलोनी निवासी मोहित जायसवाल चाट कार्नर चलाते हैं। पीड़ित की दुकान पर पुराना नक्खास निवासी मो. तौकीर खान और भदेवां निवासी मो. उमर अक्सर आते थे। दिसंबर 2024 में आरोपितों ने मोहित को इनोवा दिखाई। बोले कि कार उनके परिचित की है। आर्थिक परेशानी के कारण कार को बेचना पड़ रहा है। अभी बहुत सस्ते दाम में मिल रही है। तौकीर और उमर की बात पर भरोसा कर मोहित ने हामी भरते हुए करीब पांच लाख 25 हजार देकर कार खरीद ली। मार्च 2025 में महिला समेत कुछ लोग मोहित की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने कार पर मालिकाना हक जताया और पेपर भी दिखाए। पता चला कि आरोपितों ने मोहित को फर...