हजारीबाग, मई 21 -- बरही, प्रतिनिधि। अपने पिता के साथ बरही चौक पर चाट, समोसा का ठेला लगाने जा रहे बालक पर ठेला पलट गया। ठेला के नीचे दबे गंभीर रुप से घायल बालक को इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। प्रियांशु केशरी उम्र 14 वर्ष पिता गणेश केशरी अपने पिता के साथ बाराटांड़ स्थित अपने आवास से ठेला लगाने के लिए बरही चौक आ रहा था। इसी बीच ठेला असंतुलित हो कर पलट गया और मृतक बालक ठेले के नीचे दब गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और बरही थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायल बालक को तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बालक और उसका परिवार रामगढ़ जिला के कुजू का स्थायी निवासी हैं। बालक के पिता गणेश केशरी कुछ दिनों से बरही चौक पर ठेला लगाकर ...