जहानाबाद, जून 23 -- जहानाबाद रेलवे स्टेशन के पास ठगों ने बाहर से आए लोगों को बनाया निशाना कार से उनके गांव पहुंचने के नाम पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एक बार फिर जहानाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर जालसाजों व ठगों ने एक महिला और उनके भतीजे के साथ जालसाजी कर नगद रुपए, मोबाइल फोन और सोने के लॉकेट उड़ा लिए। इस संबंध में गया जिला के खिजरसराय थाना अंतर्गत आदमपुर की मूल निवासी विमला प्रसाद नामक महिला ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है जिसमें चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। अपने साथ हुई घटना के संबंध में वृद्ध महिला ने पुलिस को बताया है कि वह वर्धमान के प्रयागपुर में घर बनाकर रहती हैं। रविवार को की सुबह वह अपने भतीजे जीतू प्रसाद के साथ जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरी थी। बाहर निकलकर सड़क किनारे चाय पी रही थीं...