हमीरपुर, नवम्बर 16 -- मुस्करा, संवाददाता। थानाक्षेत्र के दामूपुरवा गांव में शनिवार बेकाबू डंपर से कुचलकर चाची और भतीजे की झांसी में मौत की खबर से मातम पसर गया। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शोक संवेदना जताने वालों की भीड़ लग गई। दोनों ही परिवार बेहद गरीब है, जिनकी गुजर-बसर मजदूरी से होती है। गांव दामूपुरवा निवासी जयनारायण व उसकी 40 वर्षीय पत्नी रानी दोनों मजदूर हैं। शनिवार को जयनारायण पत्नी व भाई सीताराम के 12 वर्षीय बेटे प्रिंस के साथ धान की कटाई के बाद खेत से घर आ रहे थे। रानी और प्रिंस आगे चल रहे थे जबकि जयनारायण कुछ पीछे था। जैसे ही मुख्य सक पर पहुंचे। तभी तेज गति से आ रहा बेकाबू डंपर दोनों को टक्कर मारने के बाद कुचलते हुए निकल गया। जिससे प्रिंस के दोनों और रानी का एक पैर चकनाचूर हो गया। सीएचसी से झांसी रेफर चाची-भतीजे की वहा...