प्रयागराज, जुलाई 4 -- कोरांव/लेड़ियारी। हिटी खीरी थानाक्षेत्र की महुली पहाड़ी पर कृष्ण मृग क्षेत्र में गुरुवार देर शाम चाची और भतीजे के शव संदिग्ध परिस्थिति में मिले थे। पुलिस ने दोनों शवों का शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम में जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस ने विसरा प्रिजर्व कर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। घटना के दूसरे दिन भी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। नींबी गांव निवासी जगदीश चौहान का पुत्र 17 वर्षीय अंकित गुरुवार को साइकिल से शिव जियावन इंटर कॉलेज लेड़ियारी में अपनी हाईस्कूल की मार्कशीट लेने के लिए घर से निकला था। उसने अपनी मां उषा देवी से 200 रुपये भी लिए थे लेकिन, देर शाम अंकित और उसकी चाची 30 वर्षीय मुन्नी देवी ...