गंगापार, नवम्बर 9 -- उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने भतीजे के ऊपर छेड़खानी व मारपीट का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने पुलिस से कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में पीड़िता ने भतीजे पर मारपीट करने एवं छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर उतरांव पुलिस मामले की जांच कर भतीजे को पकड़ कर थाने ले आई। महिला को भी पुलिस ने थाने पर बुलाकर पूछताछ की। महिला के पति ने बताया कि मैं बाहर रहकर प्राइवेट जॉब करता हूं। मेरी पत्नी घर पर अकेली रहती है। मेरा भतीजा आए दिन गाली गलौज करने के साथ मारपीट एवं छेड़खानी करता है। जिसकी शिकायत कई बार थाना उतरांव में की, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई न कर समझौता करा कर भतीजे को छोड़ देती है। जिससे उसका मनोबल बढ़ जाता है। बीते 24 अक्तूबर की रात मारपीट ...