लखनऊ, मई 4 -- नगराम, संवाददाता नगराम कोतवाली में महिला ने बेटी के साथ दुराचार का प्रयास करने वाले आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। घटना के वक्त पीड़िता चाची के घर से टीवी देख कर वापस आ रही है। महिला के मुताबिक 15 वर्षीय बेटी शनिवार दोपहर घर के पास रहने वाली चाची के घर गई थी। टीवी देख कर लौट रही किशोरी को आलोक उर्फ सिद्धार्थ ने चारपाई बिछाने में मदद करने के बहाने से घर बुलाया। किशोरी के मकान में पहुंचते ही आरोपित छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। आलोक से बचने के लिए किशोरी ने उसके हाथ पर काट लिया। फिर मौका पाकर मकान से बाहर भाग निकली। बदहवास हालत में घर लौटी बेटी को देख मां के पूछताछ करने पर आरोपित की करतूत का पता चला। एसओ नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि रविवार को महिला ने तहरीर दी। जिसके आधार पर आलोक के खिलाफ दुराचार का प्रयास औ...