आदित्यपुर, फरवरी 14 -- गम्हरिया, संवाददाता। भोलाडीह की विधवा चाची के बैंक खाते से भतीजा द्वारा धोखाधड़ी कर 20 लाख रुपये की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला को जब खाते से राशि निकासी होने की जानकारी मिली तो पहले उसके पंचायत के जनप्रतिनिधियों के पास मामले को रख न्याय दिलाने की गुहार लगाई। इस दौरान भतीजा ने रुपये निकालने की बात को स्वीकार किया और रुपये वापस कर देने की बात कही। फिर वह पैसा वापस नहीं कर रहा है। बताया गया कि महिला द्वारा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे भयभीत महिला ने बुधवार को सरायकेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय व सुरक्षा की गुहार लगायी है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व कंपनी द्वारा जमीन अधिग्रहण के दौरान...