संभल, दिसम्बर 3 -- बबराला थाना पुलिस को लूट की झूठी सूचना देना चाचा-भतीजे को भारी पड़ गया। डायल-112 पर मिली सूचना की गहराई से जांच करने पर पुलिस ने पूरा मामला फर्जी पाया और दोनों आरोपियों की साजिश बेनकाब कर दी। थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि बुलंदशहर जिले के रामघाट थाना क्षेत्र के गांव गंगागढ़ निवासी विनोद पुत्र बांकेलाल और उसका भतीजा यतेन्द्र पुत्र रूपकिशोर ने पुलिस को सूचना दी थी कि गांव केवलपुर तिपेड़ा निवासी रामकुमार उनका टेम्पो लूटकर ले गया है। जांच के दौरान पुलिस को प्रकरण संदिग्ध लगा। जब विवेचना आगे बढ़ाई गई तो सच्चाई सामने आ गई कि रामकुमार, विनोद का समधी है। 27 नवंबर को दोनों परिवारों में विवाह के दौरान कहासुनी हो गई थी और उसी विवाद के चलते विनोद और यतेन्द्र ने झूठी लूट की कहानी रचकर समधी रामकुमार पर दबाव बनाने की कोशिश की। थ...