श्रावस्ती, जुलाई 18 -- श्रावस्ती। सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसीपुर निवासी बलराम (25) पुत्र राम गोपाल का शुक्रवार को उसके चाचा मगन बिहारी पुत्र छन्नू से रास्ते को लेकर विवाद हो गया। बलराम का रास्ता उसके चाचा के घर के सामने से है। सुबह चाचा बलराम को रास्ते से आने जाने को रोकने लगा। इस पर दोनों के बीच मारपीट हो गई। चाचा ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बलराम की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें बलराम गंभीररूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बलराम को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया। बलराम की मां को तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...