मऊ, अप्रैल 19 -- पूराघाट (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोड़सर गांव में गुरुवार की देर शाम लगभग 11 बजे गेहूं की मड़ाई को लेकर चाचा और भतीजे के बीच जमकर मारपीट हुई । दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे प्रहार के बाद तमंचे से फायरिंग भी हुई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तमंचे से हुई फायरिंग में 30 वर्षीय युवक के कंधे पर गोली लगने के बाद जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घायल तीन लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। एक पक्ष की तरफ से सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोड़सर निवासी सूर्यभान यादव की गेहूं की मड़ाई होनी थी। इसके लिए उसने अपने भतीजे 31 वर्षीय मनीष यादव का ट्रैक्टर हायर किया था। लेकिन गु...