अंबेडकर नगर, जून 19 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के कांदीपुर गांव में तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान चाचा भतीजे के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में लाठी डंडे व धारदार हथियार का भी प्रयोग हुआ, जिससे कार्यक्रम में आए रिश्तेदारों समेत दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आयीं। पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया है। कांदीपुर निवासी दूधनाथ का कहना है कि बीते बुधवार को उसकी मां की तेरहवीं का कार्यक्रम था। घर वाले कामकाज में व्यस्त थे। इस बीच उसके भतीजे ओंकार, हरिवंश व रघुवंश आए और बिना वजह गाली गलौज देने लगे। विरोध करने पर युवकों ने रिश्तेदार विशाल, बहन उर्मिला, प्रमिला, पुत्र गोविंदा, सुनील, किरन, मोनी, सिखा, पुष्पा को लात घूसे और लोहे की पाइप से बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटायी से पीड़ित की पुत्री पुष्पा का सिर फट गया। ग्र...