मुरादाबाद, अगस्त 7 -- थाना मझोला के जयंतीपुर चौकी निवासी एक महिला ने थाना भोजपुर के हमीरपुर निवासी चाचा और भतीजे पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी शरद मलिक को दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि 1 अगस्त की रात्रि करीब 10 बजे चाचा- भतीजे ने मुझे बुलाया और दुकान में मेरे साथ दुष्कर्म किया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने चाचा - भतीजे एवं एक अज्ञात पुरूष एवं अज्ञात महिला के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर युवक के परिजनों ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया हैं । आरोपियों के परिजनों के साथ एक दर्जन से अधिक ग्रामीण थाने पहुंचे और दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आदि भी दिखाए और थाना प्र...