बाराबंकी, दिसम्बर 9 -- यूपी के बाराबंकी से एक हैरान देने वाला मामला सामने आया है। जहां अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे चाचा-भतीजे ने यूट्यूब से वीडियो देखकर महिला का पथरी का ऑपरेशन कर दिया। लेकिन इसके कुछ ही देर बात महिला की मौत हो गई। जानकारी होने पर मृतका के परिजनों ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामला शांत करा दिया था, उधर आरोपितों ने पैसे देकर भी मामला रफा दफा करने की कोशिश की। ये मामला कोठी थाना क्षेत्र के डफरापुर मजरे सैदनपुर गांव का है। यहां रहने वाले तेहबहादुर रावत की पत्नी मुनिशरा रावत को पथरी की समस्या थी। 5 दिसंबर को इलाज के लिए श्री दामोदर औषधालय कोठी ले गए। जहां पर क्लीनिक संचालक ज्ञान प्रकाश मिश्र ने पेट में दर्द का कारण पथरी बताते हुए ऑपरेशन की सलाह दी। साथ ही 25 हजार रुपये का खर्...