रामपुर, मई 27 -- पुरानी रंजिश को लेकर आठ लोगों ने तमंचा लहराते हुए चाचा भतीजे को मारपीट कर घायल कर दिया। और घर में तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव चौखंडी निवासी आफताब शनिवार को अपने घर के दरबाजे पर खड़ा था। उसी दौरान घर के आगे मोटर साइकिल से पुरानी रंजिश रखने बाले जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर गांव चक लोहर्रा मिलक निवासी शानू, ग्राम सूरजपुर निवासी तौकीर, अनीस, रिहान, समीर, शावेज, गांव चौखंडी निवासी मुजाहिद, साजिद सहित आठ लोग बाइक से तमंचा लहराते हुए आये और गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। शोर शराबा होने पर आफताब का भतीजा मोहम्मद जवी, अन्य गांव बाले आसिम, अलतमश, आदि लोग आ गए। जिन्होंने चाचा आफताब,मोहम्मद जवी भतीजों को इन लोगों की मारपीट से बचाया। इन लोगों के हाथ में तमंचा था जो दोनों ने...