नोएडा, अगस्त 17 -- सात जनवरी को गैलेक्सी गोल चक्कर के पास हुआ था हादसा पुलिस के शिकायत न लेने पर पीड़ित कोर्ट की शरण में पहुंचा ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में सात महीने पहले हुए सड़क हादसे में कार चालक के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ। कार चालक ने चाचा और भतीजे को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। ग्रेनो वेस्ट के रोजा जलालपुर गांव में रहने वाले ओमवीर ने न्यायालय को बताया कि वह गोलगप्पे की ठेली लगाते हैं। 7 जनवरी 2025 को उन्होंने गैलेक्सी गोल चक्कर के समीप ठेली लगा रखी थी। ठेली के पास में उनका छोटा भाई प्रेम सिंह, चचेरा भाई भूपेंद्र और भतीजा खड़े थे। रात 10:00 बजे एक बेकाबू कार ने इन सभी को टक्कर मार दी। हादसे में छोटे भाई प्रेम सिंह और भतीजे को गंभीर चोट आई। दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रेम सिंह का अ...