उन्नाव, नवम्बर 30 -- उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के मुर्तजानगर नहर पुल के पास डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा व भतीजे की मौत हो गई थी। जबकि जख्मी मौसेरे भाई की देर रात इलाज दम तोड़ दिया था। एक ही परिवार के तीन युवक की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया था। आक्रोशित महिलाओं ने कानपुर लखनऊ हाईवे पर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। तभी पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया और तब जाकर यातायात बहाल हो सका। दही थाना क्षेत्र के शिवनगर मोहल्ला निवासी रिंकू (30), अपने पारिवारिक रिश्ते के चाचा नीरज (35) और मौसेरे भाई चंदन (30) के साथ शनिवार को लखनऊ सीमा पर स्थित बनी में एक होटल के पास लगे मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने गए थे। लौटते समय रात में हाईवे पर दही थाना के मुर्तजानगर नहर पुल के पास डंपर की चपेट में ...