पीलीभीत, सितम्बर 27 -- थाना अमरिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह गांव के ही जीती भाई सरदार जी के यहां काम करता है। 23 सितंबर को वह अपनी पत्नी के साथ काम से गया था। जब वह घर पर वापस आया तो देखा कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री घर पर नहीं थी। जानकारी करने पर पता चला कि उसकी पुत्री को चाचा सुखलाल बहलाफुसलाकर ले गया है। इस पर उसने चाचा से बातचीत की तो वह गाली गलौच करने लगा। उसने कहा कि वह उसकी शादी सनी पुत्र सतपाल से करवा दूंगा। घटना में सोनी पत्नी सतपाल और सतपाल निवासी ग्राम बढ़ेपुरा और चांद बाबू निवासी ग्राम बक्सपुर,संगीत निवासी ग्राम गुना जागीर थाना बहेड़ी जिला बरेली शामिल थे। पीड़ित ने आशंका जताई है कि उक्त लोग उसकी पुत्री से कोई गलत काम करवा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...