मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- थाना क्षेत्र के गांव दादूपुर में रास्ते में रोककर थाने के हिस्ट्रीशीटर की पुरानी रंजिश में उसके चाचा ने गोली मार हत्या कर दी। गंभीर हालत में घायल को उठाकर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया था। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव दादूपुर निवासी मोनू 30 वर्षीय गुरुवार की शाम को बाइक से आ रहा था। रास्ते में उसकी अपने चाचा करतार से कहा सुनी हो गई। इस दौरान आरोपी ने मोनू को गोली मार दी। गोली पेट में लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आरोपी व उसके अन्य साथी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलने पर परिजन निजी वाहन से मोनू को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मोनू को मृतक घोषित कर दिया। मोनू पु...