रायबरेली, दिसम्बर 28 -- यूपी के रायबरेली में एक चाचा ने अपने ही भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, एक आरोपी अभी भी फरार है। बताया जा रहा है कि बछरावां थाना क्षेत्र में बीती एक दिसंबर 2025 को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अभिषेक कुमार पुत्र श्री रामकृपाल यादव निवासी ग्राम जगन्नाथपुर पोस्ट देहली थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ग्राम सब्जी स्थित छोटकवा खेड़ा पुलिया के पास मिला। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मामले में मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण गंभीर चोटें बताई गई हैं। परिवार से मिल...