नई दिल्ली, जून 3 -- यूपी के अयोध्या में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर वर्षों से चली आर रहे भूमि विवाद में चाचा ने भतीजे को छप्पर में चारपाई पर सो रहे धारदार हथियार से चेहरे पर कई वार करके मार डाला। इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल लालचन्द सरोज पुलिस टीम के साथ स्थल पर पहुंच कर युवक को सीएचसी ले आए, जहां डॉक्टरों ने ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली से 200 मीटर की दूरी पर स्थित सुगन राय का पुरवा पटेल नगर निवासी राज कुमार वर्मा के छोटे पुत्र 24 वर्षीय दिनेश कुमार वर्मा ऊर्फ सूरज वर्मा को सगे चाचा अशोक कुमार वर्मा व रामकिशुन वर्मा पुत्र गनपत वर्मा ने रात एक से दो बजे यानि सोमवार/ मंगलवार की रात छप्पर के नीचे चारपाई पर सो रहे युवक की धारदार हथियार से ताबड़ तोड़ हमला कर करके मार डाला। मृतक युवक तीन भाइयों ...