गोंडा, जुलाई 12 -- उमरी बेगमगंज, संवाददाता। थाना अंतर्गत एक गांव में रिश्तो को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें एक चाचा ने अपने नाबालिग अनाथ भतीजी को अपनी हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित बलात्कार का मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि पीड़ित किशोरी के मौसी की तहरीर पर किशोरी के चाचा के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोरी को मेडिको लीगल के लिए महिला थाना गोंडा भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के विषय में बताया जा रहा है कि किशोरी के माता-पिता का देहांत पांच साल पहले ही हो चुका था। वह अपने दो छोटे भाइयों के साथ अपने चाचा के घर के बगल एक मड़हे में रहकर जीवन यापन कर रही थी। पीड़ित किशोरी के मौसी...