प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 20 -- प्रतापगढ़। शहर के आजाद नगर मोहल्ले में एक युवती से उसके चाचा ने ही छेड़खानी की। विरोध करने पर युवती और उसकी मां को पीटकर घर में बंद कर दिया। पिता ने भी अपने भाई का ही समर्थन करते हुए बेटी और पत्नी पीट दिया। जानकारी पर युवती का मामा पहुंचा और मां-बेटी के साथ में शिकायत की। युवती का पिता सपा नेता बताया जा रहा है। उसके मामा ने आजाद नगर के तीन लोगों के खिलाफ मामले में केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...