बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- हरनौत , निज संवाददाता । थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव से चार वर्षीय दिव्यांशु कुमार के गायब होने का मामला सामने आया है। बच्चे की मां खुशबू देवी ने बताया कि उनका छोटा बेटा सोमवार की शाम से घर नहीं लौटा है। उनका आरोप है कि देवर संदीप कुमार उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है जो वापस नहीं लौटा। उनके चार बच्चे हैं दो बेटियां और दो बेटे। उनमें से दिव्यांशु सबसे छोटा है। उन्होंने कहा कि संदीप कुमार से कई बार फोन पर बात कर बच्चे को गांव वापस लाने की गुहार लगायी , लेकिन वह टालमटोल करता रहा और अब बच्चे को वापस भेजने से इंकार कर रहा है। परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं । थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि बच्चे को घुमाने के बहाने घर से ले गया था। मामले की जांच की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...