गोपालगंज, जून 21 -- विजयीपुर , एक संवाददाता। स्थानीय थाने के एक गांव के सुनील कुशवाहा ने अपनी 16 वर्षीय भतीजी के लापता होने की प्राथमिकी कराई है। जिसमें कहा है कि 17 जून को उसकी भतीजी घरेलू सामग्री लेने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में बगल गांव कर्मचार के निवासी चंदन प्रजापति व सुनील गोंड़ उसे बहला फुसलाकर मठिया गांव के करीम अंसारी के घर ले गए। वहां करीम की मां और दो बहनें थीं। उक्त सभी लोग मिलकर साजिश के तहत भतीजी के साथ किसी अनहोनी घटना या हत्या कर सकते हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ---- फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनाने के मामले में केस दर्ज विजयीपुर l एक संवाददाता एसपी अवधेश दीक्षित के आदेश पर स्थानीय थाने के मुसेहरी के गांव निवासी राजू मदेशिया पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया क...