रांची, नवम्बर 15 -- राजधानी के शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को बाल दिवस बच्चों के कोमल सपनों और अधिकारों के सम्मान के रूप में उत्साह के साथ मनाया गया। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को समर्पित इस दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शिक्षकों ने बच्चों के लिए विशेष प्रस्तुतियां दीं, जबकि छात्रों ने विविध सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। नाट्य मंचन, पेंटिंग, निबंध और भाषण जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनके माध्यम से छात्रों को पंडित नेहरू के जीवन, उनकी जीवनी और देश के प्रति उनके योगदान से अवगत कराया गया। समारोह के अंत में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...