नई दिल्ली, जून 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के एकमात्र बच्चों के अस्पताल चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय (सीएनबीसी) में नया आईसीयू ब्लॉक बनाने का काम पांच साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। यह सितंबर 2021 में शुरू हुआ था। उस समय लक्ष्य छह महीने रखा गया था, लेकिन अब भी अधर में है। निर्माण कार्य समय से पूरा हो जाता तो अस्पताल में बिस्तरों की क्षमता 221 से बढ़कर 596 हो जाती, जिसमें 50-60 आईसीयू और 50-60 एनआईसीयू बेड शामिल हैं। यह ब्लॉक बच्चों के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाओं जैसे कार्डियोथोरेसिक सर्जरी और न्यूरोसर्जरी के लिए महत्वपूर्ण है। गीता कॉलोनी एरिया में सीएनबीसी 1.6 हेक्टेयर में स्थित है। यह न सिर्फ दिल्ली बल्कि आस-पास के राज्यों से रेफर होने वाले बच्चों का महत्पूर्ण केंद्र भी है। अस्पताल में रोजाना 1,600-1,700 बच्चे ओपीडी में और 2...