बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- सत्ता संग्राम चाचा नीतीश को बीजेपी ने कर लिया है हाईजैक, अब गुजराती चला रहे बिहार : तेजस्वी बिहार अधिकार यात्रा में पहुंचे इस्लामपुर, कहा-यह बेरोजगारों, किसानों और महिलाओं के सम्मान की लड़ाई फोटो : इस्लामपुर राजद 01 : इस्लामपुर के खानकाह हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को विशाल जनसभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव। इस्लामपुर राजद 02: इस्लामपुर के खानकाह हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को विशाल जनसभा में उत्साहित लोग। इस्लामपुर, निज संवाददाता। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें (नीतीश कुमार को) बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है। अब बिहार की सरकार दो गुजराती दिल्ली से चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वो नीतीश कुमार नहीं हैं, जिन्होंने कभी मोदी जी की थाली खींच ली थी।...