बरेली, जून 18 -- फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला लोधीनगर निवासी मयंक गंगवार नौ जून को घर के आंगन में सो रहे थे। रात में 12.00 बजे उनके चाचा देवेंद्र व ताऊ पंकज लड़ने लगे। मयंक बीच-बचाव की कोशिश की तो उन दोनों ने उसी को पीट दिया। चाचा व उनके पुत्र कुनाल ने लोहे की रॉड से पीछे से हमला कर उनको घायल कर दिया। मयंक ने अगले दिन थाने में तहरीर दी। पुलिस ने उनका मेडिकल कराया। पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...