मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरनगर। साइबर अपराध जागरूकता माह के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए चाचा चौधरी और साबू की कॉमिक्स तैयार करने की नई पहल की है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कॉमिक्स का विमोचन कर साइबर अपराध से लोगों को सतर्क करने की सलाह दी। साइबर अपराधों से लोगों को जागरूक करने के लिए अक्टूबर में विशेष अभियान चल रहा है। शनिवार को एसएसपी संजय वर्मा के निर्देशन में एसपी क्राइम इंदू सिद्वार्थ ने साइबर थाना प्रभारी सुल्तान सिंह और एसआई गौरव चैहान की मदद से कॉमिक्स की दुनिया के ब्रांड चाचा चौधरी और साबू की कॉमिक्स तैयार कराई है। चाचा चौधरी साइबर धमाका के नाम से बनी कॉमिक्स का एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने शनिवार को पुलिस लाइन में विमोचन किया। एसएसपी ने कहा कि जागरूकता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है। इसी लिहाज से जिले भर में जागरूकत...