गोरखपुर, जून 28 -- चौरीचौरा। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के बघाड़ निवासी विजय कुमार पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन दिन पूर्व शाम सात बजे गोरखपुर से घर आया। उनका भतीजा नीतीश पटेल व आलोक पटेल उनके पिता को भद्दी-भद्दी गाली दे रहे थे। मना करने पर रॉड व डंडा से मारने पीटने लगे। उनका सिर फोड़ दिया। जिससे वह लहुलूहान होकर गिर पड़े। शोर मचाने पर उनकी पत्नी आई तो उनको भी बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...