अमरोहा, अप्रैल 7 -- चाचा को झूठे मामले में फंसाने के लिए युवक ने खुद घर में आग लगा दी। बाद में परिजनों पर झूठी गवाही देने के लिए दबाव बनाया। इनकार करने पर मारपीट की। अब पिता ने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव धनौरी मीर का है। यहां रहने वाले शमशाद अहमद का आरोप है कि उसका बेटा मोहम्मद अनस सगे चाचा इरशाद से रंजिश रखता है। आए दिन झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश में रहता है। तीन अप्रैल को भी अनस ने खुद ही अपने घर में आग लगा ली और आरोप इरशाद पर लगा दिया। जिसके लिए वह अपनी मां, भाई व बहन से झूठी गवाही देने का दबाव बना रहा है। इनकार करने पर मारपीट करता है। शनिवार को भी अनस ने मारपीट की। ग्रामीणों ने वीडियो बना ली। शमशाद ने बेटे के खिलाफ तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने मुकदमा दर्ज कर जांच श...