शाहजहांपुर, मई 10 -- कांट, संवाददाता। जरावन गांव में तीन बीघा जमीन के विवाद को लेकर चाचा को गोली मारने वाले रिटायर्ड फौजी गजेंद्र यादव के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वादी हरवेंद्र पुत्र अमरसिंह की तहरीर पर आरोपी गजेंद्र पुत्र अमरसिंह, निवासी जरावन के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने अपने सगे चाचा शिशुपाल यादव को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और रिवाल्वर भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि गोलीकांड में घायल शिशुपाल का लखनऊ के मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...